ट्विटर सीईओ ने साल 2017 में नहीं ली सैलरी
ट्विटर के सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी ने लगातार तीसरे साल कोई भी वेतन लेने से मना कर दिया है. उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को चलाने के लिए एक पैसा भी लेने से इनकार कर दिया.
सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर के सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी ने लगातार तीसरे साल कोई भी वेतन लेने से मना कर दिया है. उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को चलाने के लिए एक पैसा भी लेने से इनकार कर दिया.
अमेरिकी सुरक्षा और विनिमय आयोग (एसईसी) में ट्विटर ने फाइलिंग में कहा, "ट्विटर की लंबी अवधि की रेवेन्यू जेनरेशन की क्षमता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और भरोसे के कारण जैक डोर्सी ने 2017 में कोई भी सैलरी लेने से मना कर दिया है."
डोर्सी के पास हालांकि कंपनी के शेयर्स हैं, जिनका मूल्य 2018 की शुरुआत तक 20 फीसदी बढ़ा है.
वेरायटी में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया, "2 अप्रैल तक डोर्सी के पास कंपनी के 1.8 करोड़ शेयर थे, जिनका वर्तमान मूल्य 52.9 करोड़ डॉलर है. उनके पास सभी बकाया शेयरों का 2.39 फीसदी हिस्सा है."
फाइलिंग के मुताबिक ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेद सहगल ने 2017 में कुल 1.43 करोड़ डॉलर पे लिया है.