नई दिल्ली: टेक कंपनी फेसबुक ने अपने सब-ब्रांड व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे एप से अलग दिखने के लिए लोगों में बदलाव किया है. कंपनी का नया लोगो मूल कंपनी के तौर पर फेसबुक को अन्य प्रमुख एप्स से अलग दिखाएगा. लेकिन फेसबुक के नए कॉरपोरेट लोगो का लोग इंटरनेट पर मजाक उड़ा रहे हैं. इंटरनेट को यह लोगो उबाऊ लग रहा है. इसे लेकर सबसे प्रमुख प्रतिक्रिया ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी की आई है.
जैक डोर्सी ने फेसबुक को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया, ''Twitter from TWITTER''. बता दें कि फेसबुक के नए लोगो में सभी कैपिटल लेटर्स हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के लिए लोगो के कलर में भी बदलाव किया गया है. मालूम हो कि लोगो पहला ऐसा मसला नहीं है जब फेसबुक और ट्विटर आमने-सामने आए हैं. अभी तुछ दिनों पहले ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगा दी है. इस बात की घोषणा ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने की थी. इसे लेकर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि मुझे नहीं लगता है कि लोकतंत्र में नेताओं या खबरों पर रोक लगाना निजी कंपनियों के लिए ठीक है.
बता दें कि फेसबुक का नया लोगो कंपनी को उसके प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक एप से अलग दिखाएगा, जिसकी अपनी ब्रांडिंग बनी रहेगी. फेसबुक के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर एंटोनियो लूसियो ने एक बयान में कहा था कि "नई ब्रांडिंग स्पष्टता के लिए तैयार की गई और इससे कंपनी और एप में विजुअल अंतर पैदा करने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाइजेशन का उपयोग किया जाता है."
कंपनी में फेसबुक एप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओकुलस, वर्कप्लेस, पोर्टल और कैलिब्रा (डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्ट) हैं. आने वाले सप्ताहों में फेसबुक अपनी नई वेबसाइट के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग मैटेरियल्स में नए ब्रांड का उपयोग करने लगेगा.
यह भी पढ़ें-
पूर्वोत्तर राज्यों के लिये नुकसानदेह है नागरिकता संशोधन बिल, कांग्रेस विरोध करेगी- जयराम रमेश
पाकिस्तान ने फिर की ओछी हरकत, करतारपुर के लिए जारी वीडियो सॉन्ग में दिखा भिंडरावाला का पोस्टर