नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर मंगलवार की रात से डाउन है. इसके डाउन रहने के कारण यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं के बाद यूजर्स ने भारी संख्या में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. खबरों के मुताबिक चार हजार से अधिक लोगों ने इस बारे में रिपोर्ट किया है.
ट्विटर सपोर्ट ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि ट्विटर और ट्वीटडेक पर लोगों को ट्वीट करने और नोटिफिकेशन पाने में दिक्कत हो रही है. हालांकि, कंपनी ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.
ये हो रही है समस्या
ट्विटर पर सबसे अधिक दिक्कत लोगों को ट्वीट करने में हो रही है. लोग बार-बार कोशिश करने के बावजूद ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं. ट्वीटडेक को भी ओपन करने पर यह वेबसाइट पर फिर से रेफर कर दे रहा है. ट्विटर यूजर किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन रिसीव नहीं कर पा रहे हैं.
Billion Days Sale: Flipkart इन पांच स्मार्ट TV पर दे रहा है भारी छूट, जल्द खरीदें
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड पर मिल रही है भारी छूट