नई दिल्लीः माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स को अपडेट रखने के लिए प्लेटफॉर्म में कुछ अहम बदलाव किए हैं. ट्विटर के नोटिफिकेशन या टॉप टाइम लाइन पर लाइव इवेंट, उस इवेंट से जुड़े ताजा ट्वीट दिए जाएंगे. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजा तरीन वीडियो , खबरें भी ट्विटर अब अपने यूजर्स को देगा. इसके जरिए यूजर्स के लिए खबरें, बड़े इवेंट से जुड़ी जानकारी पाना आसान हो जाएगा.


 


ट्विटर के प्रोडक्ट वीपी कीथ कोलमैन ने एक ब्लाग जारी करके इस नए बदलाव की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, ''ट्विटर पर लोग वो बातें करते हैं जो उनके लिए महत्वपूर्ण है. ब्रेकिंग खबर, मीम से लेकर इवेंट तक. इस दुनिया में जो भी कुछ हो रहा है वो ट्विटर पर भी रियल टाइम बातचीत के जरिए होता है. इसका सबसे बेहतरीन उदारण है #NBATwitter. जिसमें NBA टूर्नामेंट की पल-पल की अपडेट लोगों को ट्विटर पर मिली. लेकिन अब इसमें और भी बदलाव लाया गया है. अब आपको किसी जानकारी के लिए हैशटैग सर्च नहीं करना होगा बल्कि ये अब बेहद आसान हो जाएगा.


ऐसे रहे अप-टू-डेट
इस ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर ने बताया है कि टॉप सर्च बार अब ताजा इवेंट से जुड़ी खबरें, उससे जुड़े ट्वीट दिखाई देखें . इसके बाद राजनीति की दुनिया की बड़ी खबरें, राजनीतिक हस्तियो के उससे जुड़े ट्वी मिलेंगे. ये खबरें आपके देश की बड़ी हलचल पर आधारित होंगी. इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर भारत की बड़ी खबरें, मनोरंजन की बड़ी खबरें, खेल की बड़ी खबरें दिखेंगी. यहां यूजर अपने इंटरेस्ट के मुताबिक खबरों की जानकारी ले सकता है.



पर्सनल नोटिफिकेशन भेजेगा ट्विटर
ट्विटर ने बताया है कि अगर कोई यूजर किसी इवेंट में रुचि रखता है तो उससे जुड़ी कोई अपडेट ट्विटर पर है तो इसकी जानकारी वह यूजर को देगा और इसके लिए ट्विटर की ओर यूजर्स को पर्सनल नोटिफिकेशन भेजी जाएगी. इस नोटिफिकेशन में बड़ी तस्वीर के साथ थोड़ा टेक्स्ट होगा जो यूजर को इस पर क्लिक कर इस विस्तृत जानकारी पा सकेंगे. ट्विटर में खबरें अब अलग-अलग जॉनरे (तरग-तरह) के हिसाब से मिलेंगे. जैसे मनोरंजन, सरकार की नीतियो से जुड़ी जानकारी, राजनीति , महिला और एनजीओ से जुड़ी अपडेट, संगीत , बिजनेस-सीईओ से जुड़ी खबरें ट्विटर पर अब पहले से बेहतर और पर्सनलाइज की गई हैं.