ट्विटर का कैरेक्टर लिमिट डबल करने का एलान, अभी जारी है टेस्टिंग
नई दिल्लीः अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है. अब आपके ट्विट की साइज पहले जितनी छोटी नहीं होगी. ट्विटर ने ट्वीट कैरेक्टर की संख्या 140 से बढ़ाकर 280 कैरेक्टर करने का फैसला किया है. ये लिमिट पहले की तुलना में दोगुनी होगी. इसे लेकर टेस्टिंग शुरू हो गई है. हालांकि ये अभी टेस्टर फेज है जल्द ही ये सभी ट्विटर यूजर के लिए उपलब्ध होगा.
ट्विटर ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिए ये जानकारी दी. ट्विटर ने कहा कि ये कठिन है कि यूजर को 140 शब्दों की लिमिट को ध्यान में रखते हुए अपने विचारों को एडिट करना पड़ता है. लगभग 9 फीसदी ट्विट्स पूरे 140 कैरेक्टर के साथ किए जाते हैं. अब शब्दों की लिमिट दोगुनी करने के बाद हमें उम्मीद है कि लोगों शब्दों को लेकर ये परेशानी कुछ दूर होगी.
This is a small change, but a big move for us. 140 was an arbitrary choice based on the 160 character SMS limit. Proud of how thoughtful the team has been in solving a real problem people have when trying to tweet. And at the same time maintaining our brevity, speed, and essence! https://t.co/TuHj51MsTu
— jack (@jack) September 26, 2017
एक ग्राफ के जरिए बताया गया है कि जापानी भाषा में अधिकांश ट्वीट 15 कैरक्टर में होते हैं, अंग्रेजी में ट्वीट करने वालों में कैरेक्टर लिमिट को लेकर काफी निराशा है और उन्हें अपना ट्विट छोटा करना पड़ता है.
ब्लॉग में कहा गया कि, 'हम चाहते हैं कि दुनिया भर में हर व्यक्ति खुद को ट्विटर पर आसानी से व्यक्त कर सके. इसलिए हम ट्वीट की इसकी लिमिट बढ़ाकर 280 कर रहे हैं. हालांकि, यह अभी कुछ ग्रुप में ही मौजूद है. हमें इसे सभी के लिए लॉन्च करने से पहले छोटे ग्रुप में इसकी टेस्टिंग पर काम कर रहे हैं.