Twitter ने रिपब्लिक डे पर लॉन्च किया इंडिया गेट वाला इमोजी
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी भारत के 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसके सम्मान में विशेष 'रिपब्लिक डे इमोजी' लॉन्च किया है.
![Twitter ने रिपब्लिक डे पर लॉन्च किया इंडिया गेट वाला इमोजी Twitter launches ‘India Gate’ emoji for Republic Day Twitter ने रिपब्लिक डे पर लॉन्च किया इंडिया गेट वाला इमोजी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/16051059/TWITTER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 26 जनवरी को पूरे भारत देश में 69वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश भर में लोग एक-दूसरे से मिलकर या सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश भेज रहे हैं. ऐसे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी भारत के 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसके सम्मान में विशेष 'रिपब्लिक डे इमोजी' लॉन्च किया है. इस इमोजी में इंडिया गेट को दिखाया गया है.
नौ भाषाओं में उपलब्ध यह इमोजी सोमवार 29 जनवरी तक ट्विटर में रहेगा. इंडिया गेट को दर्शाता हुआ यह इमोजी इसलिए बनाया गया क्योंकि गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री रिपब्लिक डे परेड शुरू होने से पहले इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने जाते हैं. यह इमोजी ट्विटर पर #RepublicDay लिखने के बाद दिखेगा.
बता दें कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था और इस मौके पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजपथ पर भारत के राज्यों की झांकियां निकाली जाती है और परेड का आयोजन होता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)