नई दिल्ली: ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर की मदद यूजर्स अब जिफ, फोटो और वीडियो का इस्तेमाल रीट्वीट में कर सकते हैं. नया फीचर iOS और एंड्रॉयड पर रोलआउट किया जा रहा है. वहीं ट्विटर की मोबाइल वेबसाइट यानी की मोबाइल. ट्विटर.कॉम पर भी आप ये फीचर पा सकते हैं. हालांकि डेस्कटॉप वर्जन के लिए कंपनी ने फिलहाल ये फीचर लॉन्च नहीं किया है. ट्विटर ने कहा कि कुछ ब्रैंड और यूजर्स ने इस फीचर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
ट्विटर का मानना है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने कमेंट और रीट्वीट को अच्छे से फ्रेम कर सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस फीचर को लाने में उसे किन किन चैलेंजे्स का सामना करना पड़ा.
बता दें कि अगर फिलहाल कोई यूजर किसी ट्वीट को रीट्वीट करता है तो वो सिर्फ टेक्स्ट को ही जोड़ सकता है लेकिन इस फीचर की मदद से अब यूजर्स रिप्लाई में जिफ, मीम और दूसरी चीजों को भी जोड़ सकते हैं.
नए अपडेट की जानकारी देते हुए ट्विटर के एक अधिकारी ने द वर्ज से कहा, 'हमने महसूस किया कि किसी भी यूजर के लिए यह मुश्किल है कि वह किसी री-ट्वीट में मौजूद कंटेंट को आसानी से समझ सके. ऐसा हमारे लंबे लेआउट के कारण होता है. इस समस्या के समाधान के लिए हमने मूल ट्वीट को एक छोटो बॉक्स में रख दिया है और मीडिया के लिए पूरी जगह दी है.'