छह महीने से नहीं किया है ट्विटर पर लॉगिन तो डिलीट हो सकता है आपका अकाउंट
माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर अपने निष्क्रिय अकांउट्स के मालिकों को ईमेल भेज रही है कि या तो 11 दिसंबर तक साइन इन करें या उनका यूजरनेम हटा दिया जाएगा.
सैन फ्रांसिस्को: माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर अपने निष्क्रिय अकांउट्स के मालिकों को ईमेल भेज रही है कि या तो 11 दिसंबर तक साइन इन करें या उनका यूजरनेम हटा दिया जाएगा. ट्विटर उपयोगकर्ता, जिन्होंने छह महीने या उससे ज्यादा समय से लॉग इन नहीं किया है, उन्हें कंपनी की ओर से ईमेल अलर्ट मिलेगा.
द वर्ज ने मंगलवार को ट्विटर के प्रवक्ता के हवाले से कहा, "सार्वजनिक संवाद की सेवा के तहत हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हम निष्क्रिय खातों को हटाने के लिए काम कर रहे हैं, जिससे लोगों को अधिक सटीक, विश्वसनीय जानकारी मिले और वे ट्विटर पर भरोसा कर सकें."
उन्होंने कहा, "इस प्रयास का हिस्सा लोगों को ट्विटर पर पंजीकरण करने के बाद सक्रिय रूप से लॉग-इन करने और उसके उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जैसा कि हमारी निष्क्रिय अकांउट नीति में कहा गया है."
हालांकि, अकांउट्स को तुरंत नहीं हटाया जाएगा. इस प्रक्रिया में कई महीने लगेंगे.
अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं ट्विटर, तो जरूर पढ़ लीजिए ये बेहद खास खबर
रिसर्च में खुलासा- Social Media के कम इस्तेमाल से छात्रों के बढ़ेंगे कम से कम 10 फीसदी मार्क्स
क्या बंद हो जाएगा Twitter पर Retweet का ऑप्शन, जानिए कंपनी किस विकल्प पर कर रही है विचार