बैटरी में दो तरह की खामियों से Galaxy Note 7 में होता था धमाका: सैमसंग
नई दिल्ली: साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने एक ताजा बयान में कहा कि उनके स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 के बैटरी में दो खामियों और अंदरूनी बनावट की वजह से फोन में आग लग रहे थे और धमाके हो रहे थे. सैमसंग ने बताया कि इंटरनल शॉर्ट-सर्किट में गड़बड़ी भी इसकी वजह थी.
सैमसंग ने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी शिकायत से बचने के लिए इसे ठीक किया जा चुका है. सैमसंग के फोन में अब बैटरी की गुणवत्ता को बढ़ा दिया गया है. किसी भी खामी से बचने के लिए अब स्मार्टफोन की बैटरी 8 तरह की सेफ्टी चेकअप से गुजरेगी.
गौरतलब है कि पिछले साल लगातार ऐसे मामले सामने आए जिसमें सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में आग लगे. जिसके बाद कई देशों में इसके इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाई गई. आखिर में कंपनी ने फैसला किया कि वो गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन नहीं बनाएगी. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आई इस शिकायत के बाद कंपनी की इमेज पर भी इसका असर देखने को मिला.