नई दिल्ली: स्मार्टफोन का लोगों की जिंदगी में इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है ये कहें कि लोगों पर स्मार्टफोन का प्रभाव और तकनीक पर उनकी निर्भरता बड़ती ही जा रही है. इस बात को सही साबित करते और चौंकाने वाले आंकड़ पेश करती हुई एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के दो-तिहाई यूजर्स को मोबाइल फोन की लत के शिकार हैं. इसे ऐसे समझिए कि हर तीन लोगों में से दो लोग अपने फोन के एडिक्टिव हैं और फोन से दूर नहीं रह सकते.


10 देशों में यूजर्स के बीच किए गए इस सर्वे का आधार पर निकाले गए निष्कर्ष के अनुसार, फोन या किसी डिजिटल के सबसे ज्यादा आदी लोगों में मलेशिया के बाद भारतीयों का स्थान है. लाइमलाइट नेटवर्क्‍स ने एक बयान में कहा है कि लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर भारतीय यूजर्स के लिए दूसरी सबसे जरुरी चीज़ है. 45 प्रतिशत जवाब देने वालों ने बताया कि वे बिना इसके एक दिन भी नहीं रह सकते हैं. यह विश्व भर के यूजर्स की संख्या (33 प्रतिशत ) से 12 प्रतिशत अधिक है.


जिन भारतीय सोगों मे इस सर्वे में हिस्सा लिया उनमें 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कहा कि डिजिटल तकनीक ने उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. भारत के यूजर्स ने में सभी देशों के लोगों से अधिक हर तरह के डिजिटल तकनीक में बेहतर हिस्सेदारी रखते हैं.