नई दिल्लीः तमाम विवोदों के बीच उबर के को-फाउंडर और सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने इस्तीफा दे दिया. इससे पहले कंपनी में विरोध के बाद कैलनिक छुट्टी पर चले गए थे और फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.  वह कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा बने रहेंगे और कंपनी से जुड़े फैसले लेते रहेंगे.


न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कुछ ही दिनों पहले उबर के कुछ बड़े निवेशक ट्रैविस कैलनिक पर जल्द से जल्द इस्तीफा देने का दबाव बना रहे थे. कैलनिक कुछ दिनों से छुट्टी पर थे और अब उन्होंने विवोदों के बीच अपना इस्तीफा दे दिया है. टाइम्स को दिए बयान में कैलनिक ने कहा, ' मैं उबर को इस दुनिया में सबसे ज्यादा चाहता हूं, ये मेरी जिंदगी का सबसे कठिन वक्त है, मैंने निवोशकों की बात मान ली है ताकि विवादों में ना फंसते हुए उबर और आगे बढ़ सके.'


कुछ वक्त पहले ट्रैविस कैलनिक पर कंपनी में यौन उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव के मामले को नजरअंदाज करने का आरोप लगा था और तबसे उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी. वेंचर कैपिटल फर्म बेंचमार्क ने कैलेनिक का सबसे ज्यादा विरोध किया जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.


आपको बता दें कि ट्रैविस कैलनिक ने 2009 में उबर की शुरुआत की थी और मौजूदा दौर में ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी एप बेस्ड कैब सर्विस है.