गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, UBON ने भारत में अपना नया PB-X12 पावर किंग पोर्टेबल पावर बैंक लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है. यह भारत का पहला ऐसा पावरबैंक है जिसमें  इन-बिल्ट तीन केबल का सपोर्ट मिलता है.  इसमें बिल्ट-इन V8, टाइप C केबल और IPhone केबल मिलती है. यानी अलग से आपको केबल साथ रखने की जरूरत नहीं है.


हथेली के आकार का यह पोर्टेबल पावर बैंक फ़ास्ट, और पावरफुल है. कंपनी का दवा है कि यह मौजूदा पावरबैंक की तुलना में ज्यादा दमदार है. यह पावरबैंक 10,000 एमएएच की Lithium-polymer बैटरी  के साथ आता है.


यह आईफोन को 2.4 गुना और आपके एंड्रॉइड फोन को अपनी श्रेणी के किसी भी अन्य पावर बैंक से 2.2 गुना अधिक चार्ज कर सकता है. रैपिड चार्ज फीचर के अलावा, यह आईसी-सुरक्षा से लैस है जो इसे ओवर-चार्जिंग, ओवर-डिस्चार्जिंग या यहां तक ​​कि शॉर्ट सर्किट से बचने में मदद करता है. यह डिवाइस ब्लैक कलर में आता है और इसमें PVC प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है.


पावर बैंक  इस्तेमाल करते इस बात का विशेष ध्यान देना चाइये कि जब आप पावरबैंक को चार्ज कर रहे हो तब इससे फोन चार्ज न करें, क्योंकि ऐसा करने से आपके डिवाइस को नुकसान हो सकता है. यह बात सिर्फ इस पावरबैंक पर लागू नहीं होती है बल्कि सभी पावर बैंक पर यह बात लागू होती है.


यह पावर बैंक फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आता है. यह iPhone 6 को 9.5 बार, गैलेक्सी S7 को 5.5 बार और iPad Air2 को दो बार चार्ज कर सकता है. फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें qc 3.0 / qc 2.0 का सपोर्ट मिलता है और इसके लिए  5V / 9V इनपुट का सपोर्ट दिया है.


अगर आप आई-फोन या एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो यह पावर बैंक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.