नई दिल्लीः UC ब्राउजर को गूगल प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया गया है. रातोंरात गूगल ने भारत में सबसे पॉपुलर ब्राउजर को एप स्टोर से हटा दिया है. ये एप भारत में छठां सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप है और हाल ही में इसने प्ले स्टोर पर 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार किया.
यूसी ब्राउजर चीन की जानी-मानी कंपनी अलीबाबा की ब्राउजर कंपनी है, और भारत में इंटरनेट ब्राउज करने वालों के बीच ये काफी लोकप्रिय है. गूगल के प्ले स्टोर पर बीती रात से ये एप हटा लिया गया है लेकिन यूसी ब्राउजर मिनी अभी भी प्ले स्टोर में उपलब्ध है.
ऐसा क्यों हुआ है इसे लेकर अलीबाबा ग्रुप या गूगल की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन इनसब के बीच यूसी ब्राउजर के कर्मचारी ने ट्वीट कर प्ले स्टोर से अचानक ब्राउजर के गायब होने की वजह बताई है.
उन्होंने लिखा है कि ''मैं यूसी ब्राउजर में काम करता हूं, आज सुबह मुझे मेल मिला जिसमें बताया गया कि यूसी ब्राउजर को प्ले स्टोर से 30 दिन के लिए हटा दिया गया है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि यूसी ने 'गलत तरीके' से प्रमोशन करके अपने एप के डाउनलोड बढ़ाए हैं.''
इल साल अगस्त में यूसी ब्राउजर पर भारतीय यूजर्स के डेटा चोरी कर चीन के सर्वर पर भेजने का आरोप लगा था. इस मामले में सरकार ने यूसी ब्राउजर की जांच शुरु की थी.