अब घर बैठे जान सकेंगे कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं
यूजर्स एसएमएस के जरिए यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है या नहीं. इसी तरह वे यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या वैरिफाई किए गए हैं.
नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण( UIDAI) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा देने को कहा है कि जिससे वे जान सकें कि उनके आधार से उनके कौन कौन से मोबाइल सिम जुड़े हुए हैं. UIDAI का मानना है कि इस पहल से सिम के अनऑथराइज इस्तेमाल की संभावना नहीं रहेगी.
इस सुविधा के तहत यूजर्स एसएमएस के जरिए यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है या नहीं. इसी तरह वे यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या वैरिफाई किए गए हैं. टेलीकॉम कंपनियों से कहा गया है कि वे यह नयी सुविधा 15 मार्च तक शुरू कर दें.
UIDAI का कहना है इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं कि कुछ रिटेलर, ऑपरेटर, टेलीकॉम कंपनियों के एजेंट नये सिम जारी करने, नंबरों का रि-वैरिफिकेशन करने के लिए आधार का दुरुपयोग कर रहे हैं और वे इसकी मदद से दूसरे व्यक्ति को सिम जारी कर रहे है या दूसरे का वैरिफिकेशन कर रहे हैं. प्राधिकरण ने कंपनियों को आगाह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके रिटेलर या एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न करें.
प्राधिकरण के सीईओ अजय भूषण ने बताया कि सभी टेलीकॉम कंपनियों से 15 मार्च तक अपने ग्राहकों को यह सेवा देने को कहा गया है.