लॉन्च हुआ mAadhaar एप, अब स्मार्टफोन में होगा आपका आधार
अब आधार से जुड़ी जानकारी आप अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं. यूनिक आईटेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने mAadhaar (एमआधार) एप आज लॉन्च किया.
नई दिल्लीः आधार कार्ड रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आधार से जुड़ी जानकारी आप अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं. यूनिक आईटेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने mAadhaar (एमआधार) एप आज लॉन्च किया.
mAadhaar या मोबाइल आधार का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर UIDAI पर रजिस्टर करना होगा. इस एप में आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और तस्वीर भी होगी. इस mAadhaar के बाद आपको अपने आधार की हार्ड कॉपी हर वक्त लेकर चलने की जरुरत नहीं होगी. आप अपने स्मार्टफोन में ही आधार कार्ड एक्सेस कर सकेंगे. सरकार के ये कदम देश को डिजिटाइजेशन की ओर एक कदम और आगे बढ़ाने वाला है.
Download #mAadhaar from https://t.co/6o4DdtWs3B on any android phone running on Android 5.0 & up. Registered Mob. No. required to sign-up. pic.twitter.com/J60Q5vC7M2
— Aadhaar (@UIDAI) July 19, 2017
ये एप अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लॉन्च की गई है. गूगल प्ले स्टोर से आप ये एप डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रखने वाली बात है कि अभी इसे iOS डिवाइस के लिए नहीं लॉन्च किया गया है. जल्द ही इसे iOS प्लेटफॉर्म के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.
इस एप के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर अपने बायोमैट्रिक डेटा को अपनी सुविधानुसार लॉक और अनलॉक कर सकता है. इसके अलावा ये mAadhaar टाइम बेस्ट ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) के साथ आता है. जिसमें आपके नंबर पर UIDAI की ओर से मैसेज के जरिए एक कोड भेजा जाएगा और इस कोड को डालकर आप एप में अपना डेटा एक्सेस कर पाएंगे.
आपको बता दें कि एक जुलाई से टैक्सपेयर के मौजूदा आधार नंबरों को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. आयकर नियमों को संशोधित और नोटिफाई करते हुए सरकार ने पैन के लिए आवेदन करते समय 12 अंक के बायोमेट्रिक या नोमिनेशन आईडी को देना अनिवार्य कर दिया है.