WhatsApp के बीटा वर्जन में स्पॉट हुआ पेमेंट ऑप्शन, यहां जानें क्या है UPI और कैसे करता है काम?
व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और iOS बीटा वर्जन में पेमेंट ऑप्शन को स्पॉट किया गया है.
नई दिल्लीः इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है लेकिन इसबार एप के बीटा वर्जन में सबसे खास फीचर नजर आया है. व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और iOS बीटा वर्जन में पेमेंट ऑप्शन को स्पॉट किया गया है. अटैचमेंट ऑप्शन में पेमेंट ऑप्शन दिया गया है. ये पेमेंट यूपीआई ( यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेज) बेस्ड होगा.
तस्वीर- gizmotimesgizmotimes की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए पेमेंट ऑप्शन को अटैचमेंट में एड किया गया है, इसमें बैंक के ऑप्शन भी दिए गए हैं लेकिन अभी इसमें किसी अकाउंट को जोड़ा नहीं जा सकता है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कंपनी इस नए फीचर को लाने की फाइनल तैय़ारियों में जुटी हुई है. जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकेगा. इस नए फीचर को व्हाट्सएप एंड्रॉयड के 2.18.21 वर्जन और iOS के 2.18.41 वर्जन में दिए जाने की उम्मीद है.
कैसे करता है काम? बीटा वर्जन में इस नए फीचर को देखने के लिए अटैचमेंट ऑप्शन में जाना होगा. यहां कॉन्टेक्ट , फोटो के साथ ही पेमेंट ऑप्शन नजर आएगा. पेमेंट पर क्लिक करते ही यूजर यूपीआई पेज पर आ जाएगा. अगर आपका यूपीआई अकाउंट नहीं है तो ये आपको यूपीआई एप या बैंक की एप से बनाना होगा. हालांकि ये फीचर कुछ ही बीटा यूजर्स को मिल रहा है.
क्या है यूपीआई पेमेंट यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेज एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसमें आप बेहद आसान तरीके किसी देश में किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ये यूजर के मोबाइल नंबर की मदद से खाते की जानकारी जुटाता है. इसमें यूजर यूनिक आईडी बना कर पैसे ट्रांसफर कर सकता है. ये एक पेमेंट सिस्टम है जिसका लाइलेंस NPCI (National Payment Corporation) बैंकों को देता है. जिससे बैंक अपने एप में पैसे ट्रांसफर के लिए NEFT, IMPS के साथ ही UPI का भी ऑप्शन देते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां अकाउंट नंबर के बिना ही पैसे ट्रांसफर या पेमेंट की जा सकती है.
अगर व्हाट्सएप में पेमेंट ऑप्शन आता है तो ये पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीक होगा.