नई दिल्लीः डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन आतंकवादी घटनाओं को रोकने के प्रयासों के तहत अमेरिका से बाहर जाने वाली और अमेरिका आने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में लैपटॉप साथ लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू सुरक्षा मंत्री जॉन केली से 'फॉक्स न्यूज' ने पूछा कि क्या वह अमेरिका से और अमेरिका के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में मौजूदा लैपटॉप प्रतिबंध को बढ़ाएंगे?


इस पर उन्होंने कहा, "हां, ऐसा हो सकता है."


इस तरह के कदम से मार्च में घोषित प्रतिबंध की समय सीमा बढ़ जाएगी. इस प्रतिबंध से अधिकतर मिडिल ईस्ट सहित 10 शहरों की प्रति दिन लगभग 50 उड़ानें प्रभावित होती हैं.


इस प्रतिबंध के तहत यात्रियों को अपने सामान के साथ लैपटॉप, टैबलेट और कुछ अन्य उपकरण लाने की मनाही है. स्मार्टफोन से बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की जांच होती है.


यह नियम 10 अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों से नॉनस्टॉप अमेरिका के लिए उड़ानों पर लागू होता है, जिसमें जॉर्डन की राजधानी अम्मान, कुवैत की कुवैत सिटी, काहिरा, इस्तांबुल, सऊदी अरब के जेद्दा और रियाद, मोरक्को के कैसाब्लांका, कतर से दोहा और संयुक्त अरब अमीरात से दुबई और अबू धाबी शामिल हैं. सभी विदेशी विमानन कंपनियों की प्रति दिन लगभग 50 उड़ानें प्रभावित होती हैं.


इस महीने की शुरुआत में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ट्रंप प्रशासन यूरोपीय संघ से आने वाली उड़ानों पर भी इस प्रतिबंध को लगाएगा, जिससे संभवत: सालाना 6.5 करोड़ लोगों के आवागमन वाले ट्रांस-अटलांटिक मार्ग प्रभावित होंगे.