एक दिन में 2 बिलियन मिनट Whatsapp कॉल करते हैं यूजर्स
एक यूजर एक ग्रुप कॉल में 4 लोगों से बात कर सकता है.
नई दिल्ली: दुनियाभर में व्हॉट्सएप का इस्तेमाल करने वाले कुल 1.3 बिलियन यूजर्स हैं. जहां एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि यूजर्स एक दिन में 2 बिलियन मिटन सिर्फ व्हॉट्सएप कॉल करने में ही बिता देते हैं. फेसबुक अधिकृत व्हॉट्सएप वॉयस और वीडियो कॉल के लिए आज से ग्रुप कॉल की शुरूआत कर रही है.
कुछ सालों से लोग व्हॉट्सएप पर वीडियो और वॉयस कॉल का फायदा उठा रहे हैं. बता दें कि व्हॉट्सएप कॉल पर एक यूजर एक दिन में 2 बिलियन मिनट का इस्तेमाल करता है. हम काफी खुश हैं क्योंकि आज से हमारा प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए वॉयस और वीडियो के लिए ग्रुप कॉल की सुविधा देने जा रहा है.
एक यूजर एक ग्रुप कॉल में 4 लोगों से बात कर सकता है. जहां उसे सबसे पहले एक यूजर को कॉल करना होगा और फिर धीरे धीरे वो दूसरे तीन यूजर्स को भी जोड़ सकता है.
ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया गया है कि ग्रुप कॉल एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होता है जो किसी भी नेटवर्क कंडीशन में काम करने में सक्षम होगा. ये फीचर आईफोन और एंड्रॉयड वर्जन्स के लिए चालू कर दिया गया है.