इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया, '' स्टोरी में नए फॉन्ट फीचर का ट्रायल कुछ लोगों के साथ किया जा रहा है.'' हाल ही में इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया था कि जिन लोगों की मौत हो जाती है उनको याद करने के लिए भी memorialisation (स्मृति) का ऑप्शन जल्द ही एड हो सकता है. इसकी खोज रिवर्स-इंजीनियर जेन मानचुन वोंग ने की थी.
इसको लेकर इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया कि हमारी टीम प्रयास कर रही है कि ऐसा फीचर निकला जाए जिससे ये पता चल कि जो इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज कर रहा है वह व्यक्ति जिंदा है या उसकी मौत हो चुकी है. हाल ही में,इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो देखने के साथ उस पर डायरेक्ट मैसेज (DMs) भेजने के लिए वेब सपोर्ट को रोल आउट किया.
ये भी पढ़ें-
Vivo S1 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, 32MP सेल्फी कैमरा और बड़ी बैटरी है खूबियां
Samsung Galaxy M01 जल्द हो सकता है लॉन्च, बजट सेगमेंट में होगा तगड़ा मुकाबला