Valentine's Day 2019: Apple iPhone XR की कीमत में ऑफिशियल कटौती, शुरूआती कीमत अब 70,500 रुपये
हालांकि फोन की कीमत में कटौती को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया गया है. यानी की इस ऑफर का फायदा कुछ ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी मिल सकता है.
नई दिल्ली: फरवरी का महीना फूल, चॉकलेट और गिफ्ट्स के लिए जाना जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं वैलेंटाइन्स डे की. 7 तारीख से शुरू हुआ या प्यार का हफ्ता अब करीब पहुंच रहा है तो वहीं गैजेट के मामले में भी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. एपल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जो फैंसी कलर के लिए जाना जाता है. प्रोडक्ट का नाम है एपल आईफोन XR. हालांकि कंपनी ने लॉन्च के बाद से अभी तक प्रोडक्ट की कीमत नहीं घटाई थी. लेकिन अब यानी की मुंबई के महेश टेलीकॉम के अनुसार इस 64 जीबी वेरिएंट वाले मॉडल की शुरूआती कीमत 70,500 रुपये कर दी गई है. वहीं 128 जीबी और 256 जीबी की कीमत 75.500 रुपये और 85, 900 रुपये रखी गई है.
हालांकि फोन की कीमत में कटौती को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया गया है. यानी की इस ऑफर का फायदा कुछ ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी मिल सकता है. वहीं दूसरे वेरिएंट्स की अगर बात करें तो आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स है तो उनकी कीमत 76,900 रुपये और 91,900 रुपये है. इसका मतलब ये हुआ कि आईफोन XR की कीमत में 6400 रुपये की कटौती की गई है.
स्पेक्स
फोन में 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो ए12 बायोनिक चिपसेट और सिंगल रियर कैमरा यानी की 12 मेगापिक्सल के साथ आता है. डिस्प्ले पर 3डी टच फीचर लगा हुआ है. फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है. फोन को ब्लैक, रेड, येलो, ब्लू और कोरल कलर में खरीदा जा सकता है.