नई दिल्ली: दुनियाभर में मोबाइल मेकर Vertu की पहचान सबसे मंहगे मोबाइल बनाने के लिए है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही यह कंपनी बंद होने जा रही है.
करोड़ो रुपए की कीमत के फोन बनाने वाली कंपनी Vertu इन दिनों आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रही है. Vertu के फोन की कीमत करोड़ो में होती है जबकि इसके फोन पर यूजर्स को प्रीमियम स्मार्टफोन्स के भी कम के फीचर्स मिलते हैं.
Vertu की सबसे बड़ी खूबी फोन को बनाए जाने में इस्तेमाल किए जाने वाले मटेरियल होते हैं. फोन को बनाने में मंहगे लेदर के साथ कीमती रत्नों का इस्तेमाल भी किया जाता है.
टेक एक्सपर्ट का कहना है कि यह कंपनी बाजार में ऐसे फोन नहीं उतार पाई जो कि फीचर्स के तौर पर यूजर्स को आकर्षित करें. जबकि दूसरी कंपनियों के प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स को बहुत सारी सुविधाएं देते हैं.
बीबीसी से बात करते हुए इस कंपनी के पूर्व प्रवक्ता ने कहा, "कंपनी बंद होने की प्रक्रिया में है. हालांकि मैं अब कंपनी का हिस्सा नहीं हूं. मेरी सैलरी बंद हो चुकी है."
आपको बता दें कि Vertu कंपनी को 1998 में नोकिया ने शुरू किया था. अक्टूबर 2012 में नोकिया ने इस कंपनी को बेच दिया. जिसके बाद से Vertu के फोन में एंड्रॉयड ओपरेटिंग का इस्तेमाल किया जाने लगा.