Video: रिलायंस जियो फोन में WhatsApp, Facebook और Youtube एप कैसे काम करेंगे यहां देखें
जियोफोन यूजर इन नए फीचर को 15 अगस्त से इस्तेमाल कर पाएंगे.
नई दिल्ली: रिलायंस ने पिछले साल पहला VoLTE फीचरफोन जियोफोन लॉन्च किया था. kaiOS पर काम करने वाले इस फोन में अबतक व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब एप नहीं चलाया जा सकता था लेकिन रिलायंस के 41वें एजीएम में मुकेश अंबनी ने बताया कि ये फोन अब फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब एप सपोर्टिव होगा. ये तीनों ही एप इस फोन पर एक वॉयस कमांड के जरिए काम करने में सक्षम हैं. हमने इन तीनों फीचर को जियो फोन पर टेस्ट किया और देखिए ये एप कैसे इस फीचर फोन पर काम करते हैं.
कैसे काम करेगा व्हाट्सएप
कैसे काम करेगा फेसबुक
कैसे एक आवाज से प्ले होगा यूट्यूब वीडियो?
15 अगस्त से सभी यूजर्स को मिलेगा ये अपडेट रिलायंस के जियो फोन के 1500 कीमत वाले जियो फोन में अब फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब एप चलाया जा सकेगा. रिलायंस जियो फोन को कंपनी ने साल 2017 में लॉन्च किया था और तभी से इस फोन में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप का कस्टमर्स इंतजार कर रहे थे.एजीएम में बताया गया कि अब जियो फोन पर यूजर्स व्हाट्सएप, फेसबुक एप, यू-ट्यूब एप इस्तेमाल कर सकेंगे.
फायरफॉक्स के kaiOS पर चलने वाले इस फोन के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप और यू ट्यूब के खास वर्जन उतारे गए हैं जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं. जैसा कि फोन को वॉयस कमांड फीचर के साथ उतारा गया था तो एप भी वॉयस कमांड से चलते हैं. मसलन यूट्यूब पर बोलकर कोई भी वीडियो प्ले करना, फेसबुक पर वॉयस के जरिए फोटो अपलोड करना और व्हाट्सएप मैसेज भी वॉयस कमांड से भेजना.