(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वीडियोकॉन ने लॉन्च किया डिलाइट 11 प्लस स्मार्टफोन, कीमत 5800 रुपए
नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल मेकर वीडियोकॉन ने अपना नया स्मार्टफोन डिलाइट 11प्लस लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 5,800 रुपए रखी गई है. साथ ही वीडियोकॉन की तरफ से बताया गया है कि ये स्मार्टफोन इस महीने अंत में देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
डिलाइट 11 प्लस स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कौर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दी गई है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए भी 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा के साथ भी फ्लैश लाइट मौजूद है.
इस 4जी हैंडसेट को पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन प्रो 360 ओएस से लैस है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. साथ ही कंपनी का दावा है कि प्रो 360 ओएस कई सारे फीचर्स से लैस है, जिसमें सुरक्षा, निजता, दक्षता और रिमोट एक्सेस शामिल हैं.
वीडियोकॉन के प्रौद्योगिकी प्रमुख अक्षय धूत ने एक बयान में कहा, "हमें भरोसा है कि हमारा डिलाइट 11प्लस जो कि प्रो 360 से लैस है, उन ग्राहकों के लिए एक सही विकल्प है, जो शक्तिशाली 4जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते ह. यह डेटा सुरक्षा और निजता की सुरक्षा से भी लैस है."