ViewSonic: गेमर्स के लिए अच्छी खबर! कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया यह गेमिंग मॉनिटर
ViewSonic XG2431: इस गेमिंग मॉनिटर में 24 इंच का आईपीएस(IPS) पैनल मिलता है. यह पैनल Blur Buster 2.0 सर्टिफाइड है और AMD FreeSync Premium टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है.
ViewSonic XG2431 Launch: अगर आप गेमर हैं और एक अच्छे मॉनिटर की खोज में हैं, तो ViewSonic कंपनी ने एक गेमिंग मॉनिटर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस मॉनिटर का नाम XG2431 रखा है. ViewSonic XG2431 मॉनिटर 24 इंच का है. कंपनी ने दावा किया है कि इस गेमिंग मॉनिटर में दुनिया का सबसे ज्यादा रिस्पांसिव IPS पैनल दिया गया है. इसका रिस्पांस टाइम 0.5ms है, XG2431 गेमिंग मॉनिटर में Blur Buster 2.0 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 240Hz है और यह AMD FreeSync™ प्रीमियम सर्टिफाइड है, जो एक स्मूथ और बिना किसी रुकावट के गेमिंग का बेस्ट एक्सीपीरियंस देता है.
ViewSonic XG2431 में मिलते हैं एडवांस्ड फीचर्स
ViewSonic XG2431 के लेटेस्ट गेमिंग मॉनिटर में 24 इंच का आईपीएस पैनल दिया गया है. वहीं इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1920x1080 है. साथ ही इसका अस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है. इसका पैनल AMD FreeSync Premium टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है. ये वैरिएबल रिफ्रेश रेट Nvidia और AMD दोनों ग्राफिक्स कार्ड्स के साथ सपोर्ट करता है. इसमें ViewSonic PureXP टेक्नोलॉजी दी गई है.
वहीं इसकी डिजाइन की बात करें, तो ये फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है और इसमें इर्गोनोमिक स्टैंड दिया गया है. इसके रिटेल पैकेज के साथ-साथ माउस एंकर भी दिया गया है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस मॉनिटर में HDMI पोर्ट, एक डिस्प्ले पोर्ट, एक यूएसबी-ए 3.0 (USB-A 3.0) पोर्ट और एक USB-B 3.0 पोर्ट और एक ऑडियो आउटपुट पोर्ट दिया गया है. ViewSonic XG2431 को लेकर दावा किया गया है कि ये मोशन ब्लर, इमेज घोस्टिंग और स्ट्रोब क्रॉसटॉक को कम करता है. इसमें कम से कम बैकलाइट लाइफ 30 हजार घंटे का दिया गया है. इस मॉनिटर में VESA Display HDR 400 सर्टिफिकेशन दिया गया है. इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि हाई-फिडिलिटी इमेज सपोर्ट के साथ आता है.
यह भी पढ़ें-
Honor: कंपनी ने लॉन्च की अपनी X3 और X3i सीरीज स्मार्ट TV, वन-टच स्क्रीन प्रोजेक्शन से है लैस