नई दिल्लीः जियो सिम को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है. मैसेज के जरिए जियो इस्तेमाल करने वालों को सिर्फ दो दिन का अल्टीमेटम दिया जा रहा है. वायरल मैसेज ने लोगों को सोच में डाल दिया है और फैसला लेने के लिए सिर्फ दो दिन का वक्त दिया है. मैसेज में कहा गया है कि अगर आपने 18 जनवरी तक अपनी जियो की सर्विस अपडेट नहीं की जो मनोरंजन में रुकावट पैदा हो जाएगी. सिर्फ रुकावट ही नहीं होगी, दावा है कि जैसा बताया जा रहा है वैसा नहीं किया तो आपकी जियो सिम डिऐक्टिवेट हो जाएगी.



इस मैसेज में लिखा है कि ''अपने जियो इंटरनेट और कॉल सर्विस को 18 जनवरी से पहले अपग्रेड कर लें. ऐसा न करने पर आपके जियो नंबर पर मिल रही इंटरनेट और कॉल सर्विसेज को बंद कर दिया जाएगा. आपका जियो सिम डिएक्टिवेट भी हो सकता है. इसे अभी अपग्रेड करें और आप 31 मार्च 2017 तक तेज स्पीड में अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जियो टीम''


सिर्फ चेतावनी ही नहीं वायरल मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है दावा है इस लिंक को क्लिक करके आप अपनी जियो सर्विस को अपग्रेड कर सकते हैं.


सच्चाई जानने के लिए हमने इस मैसेज की पड़ताल शुरु की. दिए गए लिंक http://Upgrade-Jio4G.ml पर क्लिक किया.


स्टेप -1
इसमें हमसे राज्य और मोबाइल नंबर की जानकारी के साथ ही ई-मेल आईडी की जानकारी भी मांगी गई. हमने सारी जानकारियां दी


स्टेप -2
यहां लिंक को वॉट्सएप पर शेयर करने के लिए कहा गया. इसमें भी एक या दो नहीं लगभग 10 वॉट्सएप दोस्तों या ग्रुप के साथ शेयर करने को कहा गया था. ऐसा करने पर ही जियो सर्विस अपग्रेड होनी थी. तो इस शर्त को पूरा करने के लिए ऐसा किया.


स्टेप -3
लिंक के आखिरी चरण में पहुंचने पर लिखा मिला कि This site can't be reached


यानि जियो अपडेट का ये लिंक एक धोखे के अलावा और कुछ भी नहीं था.



इसके बाद एबीपी न्यूज ने रिलायंस जियो से संपर्क किया. इस मैसेज पर हमें जवाब मिला कि ये मैसेज ना तो जियो की तरफ से जारी किया गया है और ना ही ये लिंक जियो का है. इसलिए अगर जियो सेवा ले रहे हैं तो परेशान ना हों और ऐसे अनजान लिंक देखे तो उस पर क्लिक ना करें. हमारी पड़ताल में वायरल मैसेज झूठा साबित हुआ है.