नई दिल्लीः मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है. मां बच्चों की हर गलतियों और खामियों से भी प्यार करती है. लेकिन कभी-कभी बच्चों की छोटी ( जो बच्चों को छोटी लगती है) सी गलती ही मां को बेहद दुखी कर देती है, सोशल मीडिया पर इस बार मां और बेटी की एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटोर रही है.

अबीरा तारिक नाम की लड़की ने ट्विटर पर बीते दिन एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में लड़की ने अपनी मां को क्रॉप कर दिया फिर क्या था मां को ये बात बिलकुल रास नहीं आई. अबीरा की मां ने उससे मैसेज में इस बात पर अपना गुस्सा जताया.

 




इसके बाद अबीरा ने ट्विटर पर ओरिजनल (बिना क्रॉप) तस्वीर और क्रॉप की हुई तस्वीर शेयर की साथ ही वो मैसेज चैट भी शेयर किया जिसमें अबीरा की मां खुद को क्रॉप किए जाने की शिकायत कर रही थीं. दरअसल अबीरा ने इस फोटो को क्रॉप कर अपने भाई की तस्वीर अपने साथ शेयर करना चाहती थी और इसलिए उसने इस फोटो को क्रॉप किया था.

बहरहाल कारण कुछ भी हो लेकिन ये पूरा माजरा बेहद मजेदार है.