नई दिल्ली: ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजन एक बार फिर स्मार्टफोन सेल के साथ वापस आ चुका है. सेल का नाम वीवो कार्निवल है जिसकी शुरूआत आज से हो रही है. सेल 4 जनवरी तक चलेगी. यूजर्स इस दौरान कुल 11,400 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं 9000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है जहां 2400 रुपये की बचत कर सकते हैं वो भी नो कॉस्ट ईएमआई पर.


यूजर्स को ईएमआई पर 5 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इस छूट का फायदा तभी उठाया जा सकता है जब आप HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीददारी करेंगे. तो चलिए नजर डालते हैं वीवो के उन स्मार्टफोन्स पर जिसपर आपको मिल सकती है बंपर छूट.


वीवो वी9 प्रो 6 जीबी रैम एमेजन पर 17,990 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. वहीं इस दौरान पुराने फोन को बदलने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वीवो वी11 और वीवो वी11 प्रो को भी 3000 रुपये के डिस्काउंट पर एक्सचेंज करवा सकते हैं. वहीं दोनों फोन की ईएमआई 1749 और 2166 रुपये प्रति महीने से शुरू हो रही है. वीवो वी11 की कीमत 20,990 रुपये है तो वहीं वीवो वी 11 प्रो की कीमत 25,990 रुपये है.


अगला फोन है वीवो नेक्स जो एमेजन पर कुल 47,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. फिलहाल ये फोन 39,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. यूजर्स को यहां 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. हाल ही में लॉन्च हुआ वीवो v8li और वीवो y93 को ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं जो 1415 और 1083 रुपये है. वहीं पुराने फोन पर 1000 और 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. वीवो Y83 प्रो को 3000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर बेचा जा रहा है. फोन की किमत 16,990 रुपये है. स्मार्टपोन को 1554 रुपये के ईएमआई की मदद से खरीद सकते हैं. हाल ही में वीवो Y95 और वीवो Y81 भी एक्सचेंज ऑफर पर उपलब्ध है जो 2000 रुपये है.


वीवो Y7li 7999 रुपये में मिल रहा है जहां फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है. इएमआई की शुरूआत 1332 रुपये पर हो रही है.