Vivo Freedom कार्निवल: स्मार्टफोन पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट पाने के कल है आखिरी दिन
सेल की शुरूआत पहले ही यानी की 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इस सेल का फायदा यूजर्स वीवो शॉप की वेबसाइट पर उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: मानसून सेल की शुरूआत हो चुकी है और कंपनियां कई ब्रैंड्स पर अलग अलग तरह के सेल दे रहीं हैं. इसी बीच स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्रीडम डे सेल की भी शुरूआत की जा रही है. वीवो भी इस सेल के दौरान अपना सेल लेकर आया है जिसका नाम वीवो कार्निवल सेल है. सेल की शुरूआत पहले ही यानी की 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इस सेल का फायदा यूजर्स वीवो शॉप की वेबसाइट पर उठा सकते हैं.
सेल में इलेक्ट्रॉनिक, इयरफोन और दूसरे गैजेट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. तो वहीं सेल का आखिरी दिन कल यानी की 9 अगस्त है तो अगर आप भी वीवो के स्मार्टफोन यानी की वीवो नेक्स पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट पाने चाहते हैं तो ये तरीके अपना सकते हैं.
1,947 रुपये में कैसे खरीदें फोन?
इस सेल की सबसे बड़ी हाइलाइट है वीवो नेक्स और वीवो 9 स्मार्टफोन जिसे यूजर सिर्फ 1,947 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. स सेल में यूजर्स वीवो नेक्स और वीवो 9 को सिर्फ 1,947 रुपये पर खरीद सकते हैं तो वहीं यूएसबी केबल और इयरफोन को भी यूजर्स सिर्फ 72 रुपये में खरीद सकते हैं. दोनों चीजों की सेल की शुरूआत दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और लगातार तीन दिनों तक चलेगी. इन तीन दिनों के सेल पर यूजर्स को 4,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. ये ऑफर सिर्फ कुछ स्मार्टफोन्स पर ही मौजूद होगा. वहीं वीवो 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा दे रहा है. कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई के अलावा ग्राहकों को इसके साथ 1200 रुपये का मुफ्त में ब्लूटूथ इयरफोन भी दिए जाएंगे.
सेल के दौरान कूपन की भी सुविधा
वीवो ने सेल के दौरान कूपन डील की भी सुविधा दी है. जिसमें यूजर्स को फोन और इयरफोन खरीदने पर 50 रुपये का कूपन दिया जाएगा. वहीं अगर यूजर्स प्रीमियम इयरफोन खरीदते हैं तो उन्हें 200 रुपये का कूपन दिया जाएगा. वहीं अगर यूजर वीवो वी7 और वीवो वी7+ खरीदता है तो उसे 2000 रुपये और तीन हजार रुपये का कूपन दिया जाएगा. वीवो इंडिया के सीएमओ जेरोफ चेन ने कहा कि वीवो 72वां स्वतंत्र दिवस एक अलग रुप में मनाना चाहता है. फ्रीडम कार्निवल पर हम कई तरह के ऑफर अपने यूजर्स को देना चाहते हैं. जिसमें लेटेस्ट प्रोडक्ट और दूसरी चीजें शामिल हैं.