24MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V7+ स्मार्टफोन, कीमत 21,990
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो V7+ लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
नई दिल्लीः चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो V7+ लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये एक सेल्फी स्मार्टफोन है, ऐसे में इसका फ्रंट कैमरा काफी जबरदस्त है. वीवो V7+ में सॉफ्ट लाइट फ्लैश के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. दूसरा बड़ा हाईलाइट इस स्मार्टफोन का ये है कि इसमें लगभग बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन बॉडी एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.
भारत में वीवो V7+ की कीमत 21,990 रुपये है. जिसकी प्री-बुकिंग 7 सितंबर से शुरु हो रही है. वहीं इसकी बिक्री 15 सितंबर से शुरु की जाएगी. बाजार में ये डिवाइस गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो V7+ डुअल नैनो सिम स्मार्टफोन है जो कंपनी के एंड्रॉयड नॉगट 7.1 बेस्ड फनटच ओएस पर चलता है. इसमें 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल दी गई है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और ये स्क्रीन फुल कर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेकिशन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी की रैम के साथ आता है.
अब इस स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर की बात करते हैं. इसमें 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर आता है. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी तक दी गई है जिसे बढ़ा कर 256 जीबी तक कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी की बात करें तो वीवो V7+ में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.