नई दिल्ली: पिछले साल एप्पल आईफोन एक्स ने नॉच की शुरुआत की थी. लेकिन, अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी नॉच का प्रचलन बढ़ता जा रहा है और अब ये एक कदम आगे वॉटरड्रॉप नॉच के नए स्तर तक पहुंच गया है. वॉटरड्रॉप नॉच और बेजललेस डिस्प्ले के साथ वीवो ने नया स्मार्टफोन V11 Pro लांच किया है, जिसकी कीमत 25,990 रुपये रखी गई है. वीवो का कहना है कि इस स्मार्टफोन में चौथी पीढ़ी के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगे हैं, जो पहले से तेज और सटीक हैं.


इस फोन में डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो कि एक और नई टेक्नोलॉजी है और फिलहाल बहुत कम फोन में ये फीचर देखने को मिलता है. ये फोन हल्का और एक हाथ से चलाने में भी बिल्कुल आसान है. इसमें 6.41 इंच की 'हालो फुलव्यू' स्क्रीन है, जिसके ऊपरी हिस्से में वॉटर ड्रॉपलेस स्टाइल का नॉच है.


डिजाइन
डिजाइन के मामले में ये फोन Xiomi Poco F1 से बेहतर दिखता है. इसका एमोलेड स्क्रीन बेहद चमकीला और चटख रंग देता है, जिसकी क्वालिटी सूरज की सीधी रोशनी में भी प्रभावित नहीं होती है.


कैमरा
इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का है, जो ड्युअल पिक्सल ऑटोफोकस तकनीक से लैस है, लेकिन इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) तकनीक नहीं दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, जो बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है.


ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) एंड्रायड 8.1 ओरियो वोले इस फोन के ऊपर कंपनी की कस्टम स्क्रीन फनटच ओएस 4.5 लगाई गई है. कुल मिलाकर Vivo V11 Pro एक ऑलराउंडर फोन है, जो किफायती कीमत में बढ़िया डिजाइन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करता है.