नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है. कंपनी ने वीवो Y81 को इसी साल जून में लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी इसका नया वेरिएंट यानी की 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट लेकर आई है जिसकी कीमत 13,490 रुपये है. फोन में फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग और फुलव्यू डिस्प्ले की सुविधा दी गई है. वहीं कंपनी ने Y सीरीज प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया है जिसमें Y71i, Y83PRO, Y81 और वीवो Y81 (4 जीबी).
कीमत
फोन को आप वीवो इंडिया के ई स्टोर, पेटीएम मॉल और दूसरे चैनल्स की मदद से खरीद सकते हैं. वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है और इसे 4 अक्टूबर से खरीदा जा सकता है.
स्पेक्स
फोन में मीडियाटेक ऑक्टा कोर हिलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन 6.22 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले और 1520x720 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है.
वीवो Y81 4 जीबी फनटच ओएस 4.0 बेस्ड एंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है. फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है तो वहीं बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल का. फोन में एचडीआर, पोट्रेट बोकेह, एआई फेस ब्यूटी और ग्रुप सेल्फी मोड दिया गया है. डिवाइस 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन की बैटरी 3260mAhकी है.
Y सीरीज प्रोड्क्ट पर ऑफर्स
बता दें कि Y71i, Y83PRO, Y81 और वीवो Y81 पर कई सारे ऑफर्स हैं जो सिर्फ 15 नवंबर तक ही हैं. यूजर्स इस दौरान HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक पा सकते हैं तो वहीं पेटीएम कैशबैक के रुप में भी 1000 रुपये मिल रहे हैं. रिलायंस जियो यूजर्स इस दौरान 4050 रुपये की बेनिफिट्स पा सकते हैं. इसमें 1950 का रिलायंस वाउचर मिलेगा. तो वहीं मिंत्रा, स्विगी और पेटीएम से 2100 रुपये के कूपन. स्मार्टफोन की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविघा है जिसकी शुरूआत 916 रुपये प्रति महीने से हो रही है.