नई दिल्ली: लगता है साल 2019 स्मार्टफोन मेकर्स के लिए कुछ अलग होने वाला है क्योंकि एक तरफ जहां डिस्प्ले और पतले हो रहें हैं तो वहीं होल वाले स्क्रीन भी आने लगे हैं जिससे नॉच को हटाया जा सके. लेकिन वीवो ने अब फ्रंट कैमरे को ही हटाने की तरकीब ढूंढ ली है.


वीवो ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है जिसे नेक्स डुअल डिस्प्ले एडिशन के नाम से जाना जा रहा है. नाम के अनुसार हैंडसेट में दो नए स्क्रीन दिए जाएंगे. जो आगे और पीछे की तरफ होंगे. वीवो इस फोन को नेक्स डुअल डिस्प्ले एडिशन वाला फोन कह रहा है. फोन के सेल की शुरूआत 29 दिसंबर से हो रही है जहां फोन की कीमत 52,000 रुपये है.


डुअल डिस्प्ले की अगर बात करें तो हैंडसेट में 6.39 इंच का अल्ट्रा फुलव्यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. वहीं फोन के बैक में 5.49 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो लुनर रिंग में है.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का OIS अपर्चर लेंस दिया गया है तो वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगपिक्सल का है. फोन का तीसरा कैमरा टाइम ऑफ फ्लाइट टाइप है जिससे आप दूरी को नांप सकते हैं तो वहीं एडवांस फेस अनलॉक का इस्तेमाल र सकते हैं. अगला डुअल डिस्प्ले एडिशन मिरर मोड और पोज़ डायरेक्टर के साथ आता है.


फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया गया है जो 10 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 3500mAh की बैटरी है जो फनटच ओएस 4.5 आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है. डिवाइस में 10V फास्ट चार्जिंग है जो यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है. फोन में दो कलर आप्शन है एक ब्लू तो दूसरा पर्पल.