नई दिल्ली: वीवो नेक्स अपने अगले स्मार्टफोन को 12 जून को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन फोन को लेकर कई लीक्स अभी भी सामने आ रहे हैं. आपको बता दें कि हैडसेंट से जुड़े हुए कई लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में फोन के दो वेरिएंट्स को कंपनी की बेवसाइट पर देखा गया. वीवो इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगा. जिसमें स्नैपड्रैग्न 845 SoC और स्नैपड्रैग्न 710 SoC होगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन का इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी का होगा.


कीमत


वीवो नेक्स की अगर कीमत की बात करें तो टिपस्टर के जरिए चीन की वेबसाइट वीवो पर इस बात की जानकारी दी गई है. स्नैपड्रैग्न 710 SoC की कीमत तकरीबन 40,000 रूपये होगी तो वहीं 845 SoC की कीमत 43,700 रूपये होगी. जबकि सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी के रैम और 256 जीबी के इंबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. तो अगर लीक्स की ये बातें सच हुई तो वीवो का ये स्मार्टफोन वनप्लस 6 और ऑनर 10 को टक्कर देगा.


स्पेसिफिकेशन


लॉन्च से पहले वीवो ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें फोन के 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की जानकारी दी गई थी. 5 सेकेंड के इस वीडियो में हैंडसेट के सभी हिस्सों को दिखाया गया. वहीं अगर रिपोर्ट की मानें तो फोन कम बेजेल्स और हाई स्क्रीन बॉडी रेशियो के साथ आएगा जहां फोन में डिस्प्ले नॉच की सुविधा नहीं होगी. वहीं फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की भी सुविधा दी गई है.


लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाला वीवो नेक्स तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें वीवो नेक्स, नेक्स एस और नेक्स ए शामिल हैं. रिपोर्ट्स में अभी तक यही कहा जा रहा है कि फोन सिर्फ 128 जीबी के स्टोरेज के साथ ही आएगा. लेकिन दूसरे रिपोर्ट में इस बाता का खुलासा किया गया है कि फोन का इंबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी का होगा. जहां फोन का डिस्प्ले 6.59 इंच का दिया जाएगा. वेरिएंट वीवो एआई असिस्टेंट के साथ भी आएगा.