नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो ने अपने अगले स्मार्टफोन वीवो नेक्स को आज लॉन्च कर दिया. स्मार्टफोन एमेजन पर एक्सक्लूसिव है. लेकिन लॉन्च से पहले वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन पर कई तरह के ऑफर्स का एलान कर रखा है. वीवो नेक्स की कीमत भारत में 44,990 रुपये रखी गई है.
वीवो नेक्स लॉन्च ऑफर्स
एमेजन पर दिए गए टीजर के अनुसार वीवो नेक्स ग्राहकों को 1000 रुपये का एमेजन पे कैशबैक मिलेगा. साथ में फोन के साथ एक्सटेंडेड वॉरंटी की भी सुविधा दी जाएगी. हालांकि ये ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए होगा जो फोन को एमेजन प्राइम डे सेल पर प्री ऑर्डर करते हैं. जिन्हें नहीं मालूम उन्हें बता दें कि एमेजन ने 36 घंटे का प्राइम डे सेल का ऐलान किया है जो 16 जुलाई से शुरू होकर 17 को खत्म हुआ. ये ऑफर सिर्फ एमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ही थे.
एमेजन और वीवो एचडीएफसी की क्रेडिट और डेबिट कार्ड की खरीददारी पर वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी वारंटी दे रहे हैं. वहीं साथ बायबैक की भी सुविधा मिल रही है जहां 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है और 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई यूजर्स को रिलायंस जियो की तरफ से भी ऑफर में है.
स्पेसिफिकेशन
चीन में वीवो के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए. पहला नेक्स ए और दूसरा नेक्स एस नेक्स एस में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं एड्रिनो 630 जीपीयू, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनेल स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है. डिवाइस 6.59 इंच के FHD+ 19:3:9 के सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा. फ्रंट कैमरे की अगर बात करें तो 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई जो ओएस 4.0 बेस्ड एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.