साल 2020 की शुरुआत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने नए स्मार्टफोन S1 Pro को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन का एक टीजर भी जारी किया है. इस टीजर को आप कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट पिछले महीने फिलीपींस में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. ग्राहकों को भी इस नए डिवाइस का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है.


Vivo S1 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसके बैकपैनल पर दिया गया डायमंड शेप वाला AI क्वॉड कैमरा सेटअप है. इसमें 48MP का मेन सेंसर मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आपको बता दें कि  Vivo ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की भी जानकारी दी है कि S1 Pro को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.


नए Vivo S1 Pro की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च के दिन से शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बेचा जाएगा. फीचर्स की बात करें तो S1 Pro के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्रेडिएंट बैक पैनल मिलेगा. इसमें  6.38-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिलेगा, यह सुपर एमोलेड में भी आ सकता है, लेकिन इसकी सटीक जानकारी फिलहाल नहीं है.


परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा. यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगा. पॉवर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जोकि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. देश में इसकी कीमत 22 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. नए S1 Pro का डिजाइन एक नए अंदाज में है जोकि ग्राहकों को लुभा सकता है. देखना होगा जब यह लॉन्च होगी तो यह कितनी सफल होती है.