Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘S1 Pro’ को लॉन्च कर दिया है. यह फोन सिर्फ 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन Vivo इंडिया ई-स्टोर और ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट समेत सभी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर 4 जनवरी से मिलेगा. नया Vivo S1 Pro मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रीमी व्हाइट कलर में मिलेगा. S सीरीज के तहत यह दूसरा फोन है. इस फोन की खासियत इसका रियर डायमंड शेप्ड क्वॉड कैमरा सेटअप है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए नए S1 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा, साथ ही 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा देखने को मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट भी दिया गया है.
डिस्प्ले
फोन में 6.38-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. वहीं, इसमें हमेशा ऑन रहने वाला डिस्प्ले भी है. इतना ही नहीं इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स
परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है. यह एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर काम करता है. इसके अलावा यह डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi (डुअल-बैंड), ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है. इसमें 4,500mAh की बैटरी लगी है जोकि 18W डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है.
ऑफर्स
Vivo S1 Pro को खरीदने पर कंपनी की तरफ से ऑफर भी दिए जा रहे हैं. ऑफलाइन स्टोर पर ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा जियो की तरफ से 12,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है. इतना ही नहीं फोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिल रही है. ऑनलाइन स्टोर पर भी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा है जिसकी वैधता 31 जनवरी 2020 तक है.