स्मॉर्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपनी एस सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन S1 Pro को भारत में अगले महीने लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस नए स्मार्टफोन को जनवरी 2020 में पेश करेगी. S1 Pro दिखने में बेहद आकर्षक है. कंपनी ने इसमें दमदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. आइये जानते हैं Vivo S1 Pro की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Vivo S1 Pro की कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि S1 Pro के 8 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत फिलिपिन्स में 15,999 पीएचपी (करीब 22,600 रुपये) रखी है. लेकिन माना जा रहा है कि यहां कंपनी इस फोन को थोड़ी ज्यादा कीमत में उतार सकती है.
स्पेसिफिकेशन
नए Vivo S1 Pro में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा और यह 8जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मिलेगा जिससे आप दूसरे स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकेंगे. यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई और फनटच ओएस 9.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
48 मेगापिक्सल का कैमरा
इस नए फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा. जोकि 48MP+ 8MP+ 2MP+और 2MP लेंस से लैस होगा. जिससे यूजर्स बढ़िया फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी कर पाएंगे, इतना ही नहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. वैसे कंपनी अपने सेल्फी कैमरे के लिए जानी जाती है.
कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे, जबकि इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस होगी. स्पेसिफिकेशन के आधार पर देखा जाए तो यह पावरफुल स्मार्टफोन माना जा रहा है. लेकिन देखना होगा कंपनी इसकी कीमत कितनी रखती है.