Vivo ने लॉन्च किया ट्रिपल रियर कैमरे वाला वीवो S1, ये है कीमत और फीचर्स
हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. फोन 6.39 इंच के फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर काम करता है जो फनटच ओएस के साथ आता है.
नई दिल्ली: वीवो S1 को भारत में ऑफिशियली तौर पर लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 17,900 रुपये है. फोन की खास बात इसका एमोलेड पैनल है जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी यानी की 4500mAh की बैटरी के साथ आता है.
हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आता है जिसकी कीमत 18,990 रुपये है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है. वीवो ने फोन को दो कलर ऑप्शन में उतारा है जिसमें स्काइलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक है. 4 जीबी रैम वेरिएंट की सेल आज से शुरू है तो वहीं बाकी वेरिएंट्स को आनेवाले समय में सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
फोन 6.39 इंच के फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन भी दिया गया है. डिवाइस में लेटेस्ट मीडियाटेक हिलियो P65 12nm ऑक्टा कोर प्रोसेसर है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है जो 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. कैमरे में HDR, लाइव फोटो, PDAF, एआई सुपर वाइड एंगल और पोट्रेल मोड दिए गए हैं.
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर काम करता है जो फनटच ओएस के साथ आता है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. दूसरे फीचर्स के मामले में फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट दिया गया है. ऑफर्स की बात करें तो फोन पर 7.5 प्रतिशत का HDFC की तरफ से कैशबैक मिल रहा है. वहीं फोन पर जियो की तरफ से 10,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं. फोन पर एक्सचेंज वैल्यू और पेटीएम कैशबैक का भी ऑफर है.