चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द अपने दो स्मार्टफोन Vivo S10 और Vivo S10 Pro लॉन्च करने जा रही है. ये फोन्स 15 जुलाई को चीन के मार्केट में लॉन्च होंगे. ये फोन लेटेस्ट कैमरा फीचर्स के साथ बाजार में उतारे जाएंगे. Vivo S10 की खासियत जहां शानदार कैमरा होगा वहीं Vivo S10 Pro की खूबी दमदार प्रोसेस हो सकती है. हालांकि अभी इनकी कीमत सामने नहीं आई है. आइए जानते हैं इसके अलावा इनमें और क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं. 


Vivo S10 के ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
सामने आई डिटेल्स के मुताबिक Vivo S10 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा. फोन में 12 GB रैम मिल सकती है. पावर के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है.


Vivo S10 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Vivo S10 Pro के स्पेक्स की बात करें तो अभी इससे जुड़ी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन ये जरूर पता चला है कि इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन में 44 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है.


OnePlus Nord 2 से होगा मुकाबला
Vivo के इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला भारत में OnePlus Nord 2 से हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS पर काम करता है. फोन  ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 GB रैम दी गई है. फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे और मौजूद हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें


OnePlus Nord 2 5G: MediaTek Dimensity 1200-AI SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा वनप्लस का ये धांसू फोन


Smartphone Safety Tips: बारिश में स्मार्टफोन में चला गया है पानी तो तुरंत करें 4 काम, नहीं होगा खराब