Vivo, 20 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगा पॉप- अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन
लीक्स की माने तो फोन का नाम वीवो V15 प्रो हो सकता है. पॉप अप कैमरे के साथ फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है तो वहीं इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी. कंपनी की माने तो ये स्मार्टफोन वीवो वी11 प्रो का अगला वर्जन हो सकता है जिसकी कीमत 25,990 रुपये थी.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है. फोन को 20 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. फोन की खास बात इसका पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा जिसे हम पहले ही वीवो नेक्स में देख चुके हैं. इंवाइट में कंपनी ने ' शहर में नया पॉप- स्टार आनेवाला है' टैगलाइन दी है.
लीक्स की माने तो फोन का नाम वीवो V15 प्रो हो सकता है. पॉप अप कैमरे के साथ फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है तो वहीं इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी. कंपनी की माने तो ये स्मार्टफोन वीवो वी11 प्रो का अगला वर्जन हो सकता है जिसकी कीमत 25,990 रुपये थी.
बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले पॉप-अप कैमरे का इस्तेमाल वीवो नेक्स में किया था. वहीं पॉप-अप के अलावा वीवो के इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं आई है. पिछले महीने वीवो ने डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. फोन का नाम वीवो नेक्स डुअल था जिसे चीन में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन में दो स्क्रीन हैं यानी की पीछे और आगे दोनों तरफ स्क्रीन दिया गया है. हैंडसेट में 6.39 इंच का आगे का डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं पिछले वाला डिस्प्ले 5.49 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है.
इस स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा है जो 12 मेगापिक्सल के मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. तीसरा कैमरा टाइम ऑफ फ्लाइट है जिसे एडवांस फेस अनलॉक के लिए इस्तेमाल किया जाता है.