(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vivo U20 लॉन्च के बाद पहली बार आज सेल के लिए होगी उपलब्ध, जानिए ऑफर्स
Vivo U20 आज लॉन्च के बाद ऑनलाइन सेल के लिए पहली बार उपलब्ध होगा. जानिए क्या-क्या ऑफर्स मिल रहे हैं.
Vivo U20 पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था. अब यह फोन आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगी. इस फोन की कीमत 10,990 रुपये है. Vivo U20 आज दोपहर 12 बजे से Amazon और Vivo की वेबसाइट पर मिलेगी. फोन पर 1000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है.
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस पोन के दो वेरिएंट हैं. पहला 4 जीबी प्लस 64 जीबी और दूसरा 6जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट. इसका रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू कलर वेरिएंट उपलब्ध है जो 10,990 और 11,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.वीवो 20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 और 5000 एमएच की बैटरी से लैस है, जो बॉक्स के अंदर 18वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है. कंपनी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की फैसिलिटी में यू20 का निर्माण हुआ है.
वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड स्ट्रेटर्जी) निपुण मार्या ने एक बयान में कहा, "भारत में यू10 को मिली प्रतिक्रिया के बाद हमें यू सीरीज के दूसरे पोर्टफोलियो वीवो यू20 की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है." यू20 में 6.53 इंच एफएचडी प्लस 'हालो फुलव्यू डिस्प्ले' है. डिवाइस में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा और एक एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप 16एमपी प्लस 8एमपी प्लस 2एमपी सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे उद्धव ठाकरे का ऐसा रहा है सियासी सफर उद्धव ठाकरे ने फोन कर पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता, प्रधानमंत्री ने दी बधाई करोड़ों भारतीयों के बैंक खाते पर 'खतरा', जानें किससे सावधान रहना होगा आपको जानें होम लोन लिया है तो कैसे मिल सकती है टैक्स छूट, दो घरों के मालिकों के लिए क्या हैं नियम