नई दिल्लीः चाइनीज कंपनी वीवो ने लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 (CES)में दुनिया के पहले इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि ये स्मार्टफोन प्रोडक्शन के लिए तैयार है. इस स्मार्टफोन के डिस्पले को टच करके ही इसे अनलॉक किया जा सकेगा.


इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंटसेंसर के अलावा इस स्मार्टफोन में क्या खूबियां होंगी इसे लेकर वीवो ने कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि कंपनी ने बताया कि इस साल की शुरुआत में ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंटसेंसर क्वालकॉम ने लॉन्च किया था इसके बाद वीवो पहली स्मार्टफोन कंपनी बनी जिसने इस तकनीक के साथ स्मार्टफोन का ऐलान किया. खबरें हैं कि सैमसंग का गैलेक्सी नोट 9 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंटसेंसर तकनीक के साथ आ सकता है.

क्या है अंडर डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर टेक्नॉलजी?
इसका सीधा मतलब ये है कि डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर है. अभी तक मेनस्ट्रीम में दुनिया में कोई भी ऐसा स्मार्टफोन नहीं है जिसमें डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया हो. माना जाता है कि ये यह टेक्नॉलजी काफी तेज और सिंपल है.


क्यों है अहम?
अब तक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर एपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां पेश नहीं कर पाई हैं और अगर वीवो जैसी कंपनी इस तरह की तकनीक लेकर आती है तो ये बड़ी बात है.