नई दिल्ली: वीवो अपनी फोन की कीमत में कटौती कर रहा है. वहीं फोन को लॉन्च हुए अभी सिर्फ 2 हफ्ते ही हुए हैं. कंपनी ने फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की है. पहले फोन की कीमत जहां 22,990 रुपये होती थी तो वहीं अब कटौती के बाद यूजर्स फोन को 20,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस खबर का खुलासा ट्विटर पर महेश टेलीकॉम ने किया. वीवो वी11 सितंबर के आखिरी महीने में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन को मिड रेंज सीरीज यानी की वीवो वी11 प्रो के बाद लॉन्च किया गया था.
स्पेक्स की अगर बात करें तो वीवो वी11, 6.3 इंच के FHD+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हिलियो पी60 SoC के साथ आता है. फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है.
कैमरे के मामले में फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है यानी की फोन के पीछे 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और साथ में 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है.