नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन वीवो वी11 प्रो को लेकर एलान कर दिया है कि वो 6 सितंबर को फोन को लेकर खुलासा करेगा. कंपनी ने ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और एमेजन पर एक टीजर रिलीज किया जिसमें लॉन्च डेट और फोन के स्पेक्स को लेकर कहा गया है.


फर्म ने इससे पहले लॉन्च इवेंट को लेकर मीडिया इंवाइट भेज दिए है. टीजर में इस बात की जानकारी दी गई है कि फोन को 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे दोनों प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. यूजर्स नॉटिफाई मी ऑप्शन में जाकर अलर्ट पा सकते हैं  वीवो वी11 प्रो में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, हेलो फुल व्यू डिस्प्ले, AI पिक्सल डुअल टेकनॉलजी और फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी की सुविधा दी गई है.


फोन के फीचर्स


पिछले लीक्स के अनुसार फोन में 6.41 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का होगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC की सुविधा दी जाएगी जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फंटच पर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा.


डिवाइस में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन में 25MP का फ्रंट स्नैपर दिया गया है जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच की सुविधा दी गई है. रियर पैनल की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल कैमरा दे रही है. वहीं फोन की बैटरी 34000mAh की है.