नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो आखिरकार वीवो वी11 और वीवो वी11 प्रो से पर्दा उठाने जा रहा है. स्मार्टफोन वीवो वी9 का अगला वर्जन है जिसे आज मुंबई में 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. वहीं यूजर्स इस लॉन्च का लाइव टेलीकास्ट भी सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इससे पहले कंपनी ने वीवो वी 11 प्रो स्मार्टफोन के टीजर को एमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर चुका है. स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, हेलो फुल व्यू डिस्प्ले, एआई पिक्सल डुअल टेक्नॉल्जी और फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी की सुविधा दी गई है.


वी 11 प्रो के स्पेक्स


डुअल सिम वाले वीवो वी11 प्रो में 6.41 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड हैलो फुलव्यू पैनल होगा. स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप स्टाइल जैसी नॉच होगी. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ फोन को पेश किया जा सकता है. हैंडसेट में एक ट्रिपल कार्ड स्लॉट होगा यानी ग्राहक 256 जीबी तक स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं.


कैमरे की बात करें तो वीवो वी11 प्रो में वर्टिकल ड्यूल पिक्सल रियर कैमरा होगा. कैमरा एआई सीन रिकग्निशन के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस होगा. फोन में एआई क्षमता वाला 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. फोन में फेस अनलॉक फीचर होने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक वीवो के नए हैंडसेट में 3400 एमएएच की बैटरी होगी. फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है.