(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vivo V15 Pro की खूबियां लॉन्च से पहले ही सामने आई, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा
इस स्मार्टफोन को V11 Pro के अपग्रेडेड वेरिएंट के तौर पर लॉन्च करेगी. हालांकि ऑफिशियल लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन की सारी खूबियां लीक हो गई हैं.
चाइनीज मोबाइल मेकर वीवो जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन V15 Pro लॉन्च करने जा रहा है. माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को V11 Pro के अपग्रेडेड वेरिएंट के तौर पर लॉन्च करेगी. हालांकि ऑफिशियल लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन की सारी खूबियां लीक हो गई हैं.
सामने आई जानकारी के मुताबिक वीवो V15 Pro स्मार्टफोन में 6.39 फुल व्यू डिस्प्ले दिया जा सकता है. शानदार डिस्प्ले के अलावा स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर 6GB रैम के साथ दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है 20 फरवरी को वीवो इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी.
जो जानकारी लीक हुई है उसके मुताबिक वीवो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 33 हजार रुपये हो सकती है. स्मार्टफोन में डुअल इंजन तकनीक वाली फॉर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है. स्मार्टफोन में 3700mAh की बैटरी दी जा सकती है.
वीवो V15 की सबसे बड़ी खूबी इसका सेल्फी कैमरा होगा. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा वीवो V15 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
वीवो ने इस स्मार्टफोन को 20 फरवरी को लॉन्च करने की घोषणा की है. लेकिन कंपनी की ओर से इसकी खूबियों और कीमत के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. लीक हुई जानकारी से V15 Pro के एमेजन पर मिलने के संकेत भी मिले हैं.