नई दिल्ली: वीवो ने इस साल का अपना पहला मिड बजट रेंज वीवो वी15 प्रो को लॉन्च कर दिया है. चीनी कंपनी इस पॉप- अप कैमरे वाले टेक्नॉलजी को कई दिनों से टेस्ट कर रही थी. फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. लेकिन अब इस फोन के साथ वीवो, शाओमी और हुवावे जैसे ब्रैंड्स को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.



इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका पॉप- अप सेल्फी कैमरा है जिसे हम पहले भी पिछले साल लॉन्च हुए वीवो नेक्स स्मार्टफोन में देख चुके हैं. इस हैंडसेट में न सिर्फ 3 कैमरे दिए गए हैं बल्कि ये पहला फोन है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.


कीमत


भारत में इस फोन का सिर्फ एक वेरिएंट ही लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 28,990 रुपये है. फोन रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. बाकी के स्पेक्स एक ही है. इस स्मार्टफोन को यूजर्स 6 मार्च से एमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. वहीं बाद में इस फोन को ऑफलाइन भी उपलब्ध करवाया जाएगा.



स्पेक्स


फोन का फ्रंट कैमरा पॉप- अप है यानी जैसे ही फ्रंट कैमरा ओपन करेंगे एक छोटा सा हार्डवेयर बाहर आएगा जिसमें कैमरा लगा हुआ है. फोन एंड्रॉयड 9 आधारित फनटच ओएस 9 पर काम करता है. फोन में 6.39 इंच का अल्ट्रा फुलव्यू एमोलेड डिस्प्ले है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9:5 का है. स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. हैंडसेट 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है.



कैमरे के मामले में फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल सेंसर दिया गया है तो वहीं 12 और 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. फोन में क्वाड पिक्सल टेक्नॉलजी का मतलब है कि इसमें 4 एडजेसेंट पिक्सल्स लगे हुए हैं वो भी एक सिंगल 1.6um में जिससे आपको बेहतरीन और ब्राइटर शॉट मिलता है.
फ्रंट का पॉप अप कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. हालांकि ये वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट नहीं है. फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है. यानी की 15 मिनट में फोन 24 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर देता है.