नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने पिछले महीने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे जिसमें वीवो वी15 प्रो और वीवो वी15 शामिल था. लेकिन एक हफ्ते बाद फोन प्री ऑर्डर के लिए आ चुका था तो वहीं अब जाकर यूजर्स इस फोन को खरीद सकते हैं. हैंडसेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रुप से खरीदा जा सकता है. फोन को एमेजन और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.


कीमत 


वीवो वी 15 की भारत में कीमत 23,990 रुपये है. डिवाइस दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसमें रेड और ब्लैक शामिल है. लॉन्च ऑफर्स के अनुसार फोन वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 15 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. फोन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. स्मार्टफोन को अगर फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो यूजर्स को एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी तो वहीं रिलयांस जियो यूजर्स को 3300 जीबी डेटा.


क्या है स्पेक्स


स्पेक्स के मामले में फोन में ऑक्टा कोर मीडिया टेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. वहीं फोन में इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है जहां फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 12+5+8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4000mAh की है जो डुअल इंजन फॉस्ट चार्जिंग के साथ आता है.