नई दिल्ली: V17 Pro के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपना नया स्मार्टफोन V17 को भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है. इस लांच के लिए कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भी भेजना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं कंपनी की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी देखी जा सकती है. V17 Pro की तुलना में यह थोड़ा अलग दिखने वाला स्मार्टफोन होगा और इसकी खूबी होगी इसका कैमरा. वैसे Vivo के स्मार्टफोन अपने सेल्फी कमरे के लिए जानें जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo V17 के भारतीय वेरिएंट में होल-पंच डिस्प्ले और L के आकार में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, ताकि यह प्रीमियम लग सके. यानी कंपनी अब प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने वालों को टारगेट करना चाहती है. माना जा रहा है कि नया V17 स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 को चुनौती दे सकता है.
कैमरा: सेल्फी के लिए नए Vivo V17 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जबकि इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होंगे.
अब नए मोबाइल नंबर के लिए सिर्फ ID से नहीं चलेगा काम, चीन ने नियम में किया बड़ा बदलाव
कीमत: Vivo V17 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में पेश किया जायेगा, जिसकी संभावित कीमत करीब 25,800 रुपये हो सकती है. यह फोन क्लाउडी ब्लू और ब्लू फोग कलर ऑप्शन में मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन: नए V17 में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. जबकि परफर्मेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया जायेगा.यह फोन फनटच ओएस 9.2 और एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा. इसके अलावा इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी म मिल सकती है जोकि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी.