नई दिल्ली:  चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V17 को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी V17 प्रो को भारत में लॉन्च कर चुकी है जोकि ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ आया था. नया Vivo V17 मिड रेंज सेगमेंट में आया है.


यह 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ मिलेगा और इसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गई है. इसमें मिडनाइट ओशन और ग्लेशियर आइस दो कलर्स का ही ऑप्शन मिलेगा.नए V17 की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी सेल 17 दिसंबर से शुरू होगी. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.


डिस्प्ले: नए Vivo V17 में फुल HD+ के 6.38 इंच का सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, डिसप्ले बेहद रिच हेयर और इसमें कलर्स काफी मजेदार जान पड़ते हैं. ऐसे में अगर आप इस में मूवी, फोटो या गए गेम्स खेलेंगे तो मज़ा आएगा.आजकल ऐमोलेड डिस्प्ले काफी चलन में हैं और ज्यादातर कंपनियां भी ऐमोलेड डिस्प्ले को अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रही है.फोन का डिजाइन स्लीक और प्रीमियम नजर आता है. इसकी बॉडी प्लास्टिक में बनी है.


कैमरा: नए Vivo V17  के रियर में  क्वॉड कैमरा सेटअप दिया मिलता है जिसमें 48 मेगापिक्सल AI प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापक्सल का लेंस और 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस शामिल हैं. इतना ही नहीं सेल्फी लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जोकि सुपर नाइट सेल्फी मोड से लैस है.


परफॉरमेंस: परफर्मेंस के लिए नए Vivo V17  में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर को जगह दी गई है. सेफ्टी के लिए इसमें  इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल किया है. इसमें 4,500 mAh की बैटरी मिलती है जोकि डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.यह फोन फनटच ओएस 9.2 पर काम करता है जोकि एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, डुअल 4जी, डुअल बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं.